पत्थरबाजी !आरक्षी की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण, पत्नी व माता पिता को मिलेगी आर्थिक सहायता- योगी

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),30 दिसम्बर 2018। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मृतक कांस्टेबल सुरेश वत्स (निवासी- लक्षीपुर-रानीपुर जिला प्रतापगढ़) की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने मृतक की पत्‍नी के लिए 40 लाख रुपये और माता-पिता के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे व पत्‍नी को पेंशन प्रदान करने की घोषणा की है। उपद्रवियों की पत्थरबाजी से आरक्षी की मौत की घटना में एडीजी वाराणसी पी वी रामा शास्त्री देर रात ग़ाज़ीपुर पहुंच घटना की जानकारी ली। एडीजी ने दावा किया कि सिपाही की मौत के जिम्मेदार उपद्रवी जल्द पकड़े जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि शहर के आरटीआई मैदान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के उपरांत वीवीआईपी ड्यूटी से पुलिसकर्मी तथा भाजपाइयों के वाहनों वापस लौट रहे थे। उसी वक्त रास्ते में नोनहरा थाने के कठवा मोड़ के पास सड़क पर निषाद समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे थे। जब कई पुलिसकर्मी सहित भाजपा की गाड़ियां वहां पहुंची तो अचानक पत्थरबाजी होने से कई लोग जख्मी हो गये और कई गाड़ियां उनका कोपभाजन बन गयीं। किसी तरह वहां से भागकर लोगों ने अपनी जान बचायी। गम्भीर रुप से जख्मी पुलिसकर्मी सुरेश वत्स को जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

Views: 125

Leave a Reply