प्रधानमंत्री ने अंतराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र किया देश को समर्पित

वाराणसी(उत्तर प्रदेश),29 दिसम्बर 2018।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देश का पहला अंतराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र संस्थान देश को समर्पित किया। उन्होंने वाराणसी वासियों के लिए नववर्ष से पूर्व 279 करोड़ रुपए की सौगात दी। इसके उपरांत प्रधानमंत्री ने ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर, लालपुर में वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट समिट में पूर्वांचल के 11 जिलों के हस्तशिल्पियों को 21 सौ करोड़ के ऋण वितरण के साथ टूल किट वितरित किए। दीनदयाल हस्तकला संकुल में प्रधानमंत्री ने ओडीओपी समिट का उद्घाटन कर प्रयागराज में होने वाले कुंभ पर आधारित काफी टेबल बुक का विमोचन किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने पेंशनधारकों के लिए संचार विभाग की की सम्पन्न योजना तथा 279 करोड़ रुपये की 14 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और 12 योजनाओं का लोकार्पण किया।
अपने सम्बोधन में मोदी ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी ।कहा कि आज जितनी भी योजनाओं का शिलान्यास या लोकार्पण किया गया है, उनसे लोगों का जीवन, व्यापार और कारोबार आसान होगा। हर जिले में कुछ अलग है, जिसने लोगों को रोजगार से जोड़ा है। इसी को विस्तार देने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रॉडक्ट योजना लाभकारी सिद्ध होने वाली है। मोदी ने गंगा सफाई पर कहा, ‘गंगा की पवित्रता और अविरलता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है और मुझे खुशी है कि हमारे प्रयासों के परिणाम भी दिखने लगे हैं।

Views: 56

Leave a Reply