दुखद ! इंडोनेशियाई प्लेन क्रैश, पायलट भव्य सुनेजा दिल्ली के थे निवासी

नई दिल्ली,29 अक्टुबर 2018। इंडोनेशियाई लॉयन एयर का विमान जेटी610 जकार्ता सुकर्णो हत्ता अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के 13 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान जर्काता से पंगकल पिनांग जा रहा था। आज सोमवार सबेरे विमान के टेकऑफ के 13 मिनट बाद ही उसका संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से टूट गया था।जकार्ता से उड़ान भरने वाले इंडोनेशिया के लॉयन एयर बोइंग 737 विमान को भारत के दिल्ली के मयूर विहार निवासी 31 वर्षीय कैप्टन भव्य सुनेजा उड़ा रहे थे।उनके साथ को-पायलट हरविनो थे। समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए इंडोनेशियाई विमान के भारतीय पायलट भव्य सुनेजा की मृत्यु हो गयी। यहां भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी। भव्य सुनेजा ने वर्ष 2009 में पायलट का लाइसेंस हासिल किया था फिर वह अमिरात में ट्रेनी रहे। वे 7 वर्ष पूर्व वर्ष 2011 में लॉयन एयर में भर्ती हुए थे। एयरलाइन कंपनी के सीनियर अधिकारी ने कहा कि भव्य के पास बोइंग-737 उड़ाने का अच्छा अनुभव था और इतने सालों में कोई हादसा नहीं हुआ था। उनके अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए हम उन्हें अपनी टीम में लाने को लेकर बहुत उत्साहित थे। भव्य को 6000 घंटों का फ्लाइट अनुभव था और को-पायलट को 5000 का। यह नया विमान था जो दो माह पूर्व ही शुरू किया गया था। समाचार साइट ब्लूमबर्ग ने इंडोनेशिया की नैशनल सर्च ऐंड रेस्क्यू एजेंसी के हवाले से कहा है कि उड़ान के वक्त यह 3,000 फीट की ऊंचाई पर था। हालांकि इस साइट ने मरने वालों की संख्या 189 बताई है। सर्च ऑपरेशन के अधिकारियों ने बताया कि जावा समुद्र तट के पास विमान के टुकड़े नजर आए हैं। जकार्ता में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘जकार्ता के समुद्रतट के पास आज लॉयन एयर विमान दुर्घटना में मारे गये लोगों के साथ हमारी गहरी संवेदना है। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि जेटी 610 विमान को लेकर उड़ान भर रहे भारतीय पायलट भव्य सुनेजा की भी जान चली गयी। दूतावास क्राइसिस सेंटर के साथ संपर्क में है और हरसंभव सहायता के लिए तालमेल कर रहा है।’’ एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि विमान में 178 वयस्क यात्री, एक बच्चा और दो नवजात थे। विमान के कैप्टन सुनेजा और सह-पायलट हरविनो सहित चालक दल के छह सदस्य थे जिनमें तीन प्रशिक्षु थे और एक टेक्नीशियन भी विमान में सवार था।

Views: 112

Leave a Reply