संदिग्ध ! झुलसने से विवाहिता की मौत, पोस्टमार्टम सुलझायेगा गुत्थी

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),29 अक्टुबर 2018। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के चकमलूक निवासी रंजीत यादव की पत्नी सावित्री उर्फ पूजा यादव उम्र 28 वर्ष पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस कर मौत हो गई। परिजन गम्भीर अवस्था में झुलसी पूजा को इलाज के लिए आजमगढ़ ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी।
धामुपुर गांव निवासी अंबिका यादव अपनी पुत्री पूजा का विवाह चकमलूक निवासी मिट्ठू यादव के पुत्र रंजीत यादव के साथ वर्ष 2009 में किया था। वर्तमान समय में पति रंजीत यादव विदेश में नौकरी करता है। मृतका की दो संतान हैं जिसमें 7 वर्षीय पुत्र देवांश तथा 2 माह की दुधमुंही पुत्री आकृति है।
ससुरालियों के अनुसार मृतका सुबह साढ़े पांच बजे घर में दूध गर्म करने के लिए आग जला रही थी। जैसे ही उसने मिट्टी का तेल डालकर माचिस जलाया,वैसे ही साड़ी ने आग पकड़ ली और पूजा झुलस गई। पास में सो रहे पुत्र देवांश ने यह देखकर शोर मचाया तो पूजा का देवर मुकेश दौड़ कर आया और आग बुझाने की कोशिश की, जली हालत में देवर उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मागतपुर पहूंचा, जहां चिकित्सक ने मऊ के लिए रेफर कर दिया फिर मऊ के चिकित्सक ने भी इलाज के लिए आजमगढ़ रेफर कर दिया। आजमगढ़ जाते समय रास्ते में ही पूजा की मौत हो गई । मौत की पुष्टि होने पर साथ रहे लड़की के मामा कमला यादव शव लेकर मृतका के मायके धामुपुर पहुंचे। यह देख मायके में हड़कम्प मच गया।मृतका के घर में चीख पुकार मच गयी । सूचना पर 100 नंबर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा शव को दुल्लहपुर थाने ले आई । परिजनों ने इलाहाबाद में कार्यरत मृतका के पिता को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर वह तुरंत गांव के लिए निकल पड़े। जानकारी के अनुसार मृतका अपने बच्चों संग सास ससुर, जेठ अजीत यादव तथा देवर मुकेश के साथ घर पर रहती थी।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कारर्वाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेंज दिया। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है। मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम के उपरांत ही निश्चित हो सकेगा।

रिपोर्ट – गौरीशंकर पाण्डेय

Views: 282

Leave a Reply