विन्ध्य धाम शक्ति पीठ! मिला राज्यस्तरीय दर्जा

मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश),11 अक्टुबर 2018।आदिशक्ति मां जगदंबा के पूजन अर्चन के पावन पर्व “शारदीय नवरात्रि” पर कल बुधवार को प्रदेश सरकार ने नैमिषारण्य, देवीपाटन तथा विंध्यवासिनी शक्तिपीठ मेले को प्रदेश स्तरीय दर्जा प्रदान कर प्रदेशवासियों को नवरात्रि की सौगात दी है। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मिर्जापुर जिले के विंध्यधाम,अष्टभुजी देवी, कालीखोह स्थित मन्दिरों में शक्ति स्वरूपा मां जगदंबा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री स्वरूप का दर्शन कर लाखों श्रद्धालुओं ने मत्था टेका। इसके साथ ही जौनपुर के शीतला धाम, वाराणसी के देवी मंदिरों, गाजीपुर के कामाख्या धाम, कष्टहारिणी धाम,हथियाराम की बुढ़िया माई, हरिहरपुर काली धाम, बहादुरगंज के मां चंडी शक्तिपीठ, दिलदारनगर की शायर माता मंदिर, मऊ के पवित्र बनदेवी धाम, बलिया की मंगला भवानी मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों पर लाखों श्रद्धालुओं ने मत्था टेका। देवी मंदिरों पर दिनभर दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा, वहीं श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों में व्रत रख कलश स्थापन कर मां दुर्गा का पूजन अर्चन किया। आज नवरात्रि के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं द्वार मां जगतजननी के द्वितीय स्वरूप “ब्रह्मचारिणी” के पूजन अर्चन का क्रम जारी है।चुनरी ,नारियल, प्रसाद के साथ लाखों श्रद्धालु देवी मंदिरों में दर्शन हेतु जमे हुए हैं। इसी क्रम में पूर्वांचल के प्रमुख स्थानों पर दुर्गा पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडालों के निर्माण का कार्य अंतिम स्तर पर चल रहा है, जहां मां के विभिन्न स्वरूपों को दर्शाती प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र होंगे होंगी।

Visits: 110

Leave a Reply