मृत्यु अटल!  बेटी नमिता ने दी बाजपेयी जी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि

नई दिल्ली, 17 अगस्त 2018। पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता, पत्रकार, लेखक, हरदिल अजीज,अजातशत्रु अटल बिहारी वाजपेयी आज संध्या समय पंचतत्व में विलीन हो गये। अपनी जटिल बिमारियों के चलते उन्हें ग्यारह जून को एम्स में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था। पिछले तीन दिनों से उनकी स्थिति और अधिक खराब होने पर उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था जहां कल गुरुवार की शाम पांच बजकर पांच मिनट पर उनका निधन हो गया। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके निवास पर लोगों के दर्शनार्थ रखा गया था और फिर आज भाजपा मुख्यालय पर लाया गया जहां लोगों ने उनके दर्शन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आज अपरांह करीब दो बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा भाजपा मुख्यालय से स्मृति स्थल के लिए निकली। इस दौरान अपने प्रिय नेता के दर्शन हेतु सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा।

इस अंतिम यात्रा में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित बीजेपी के कई नेता आम जनों के साथ पैदल भाजपा मुख्यालय से स्मृति स्थल पहुंचे।

जहां करीब पांच बजे राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर राजकीय सम्मान के साथ मंत्रोच्चार के मध्य उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनकी पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने दी।

इससे पूर्व सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सलामी दी। भूटान नरेश जिग्मे खेसर, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका के विदेश मंत्रियों समेत कई विदेशी नेताओं तथा गणमान्यजनों ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दरम्यान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी सहित काफी संख्या में राजनीतिक दलों के नेतागण व राजनीतिक हस्तियां व गणमान्यजनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गहरा दुख व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा, ”अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि पूरा देश दुखी है. वो भारत के एक महान सुपूत थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया । उन्होंने सार्वजनिक जीवन में जो मापदंड रखे, वो सार्वजनिक जीवन में हर कार्यकर्ता के लिए अनुकरणीय है, फिर चाहे वो मर्यादा या समावेशी संस्कृति का हो या फिर भाईचारे का हो या देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का हो।”
अटल बिहारी वाजपेयी की अंत्येष्टि के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, अटल जी, आप हमेशा हर भारतीय के दिल और दिमाग में रहेंगे। देश के लिए आपके अप्रतिम योगदान को बयान करने के लिए कोई शब्द न्याय नहीं कर सकते हैं।
देशवासियों ने दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि…….🙏🙏🙏🙏🙏

Views: 119

Leave a Reply