पाकिस्तान ! इमरान खान ही बनेंगे प्रधानमंत्री 

नई दिल्ली, 17 अगस्त 2018। नए प्रधानमंत्री के चयन हेतु आज शुक्रवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में हुए मतदान में इमरान खान ने बाजी मार ली और अब उनके प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है।
ज्ञातव्य है कि पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में नए प्रधानमंत्री के चयन के लिए आज विशेष सत्र बुलाया गया था।प्रधानमंत्री की दावेदारी की लड़ाई पीटीआई सुप्रीमो इमरान खान और पीएमएल-एन के नेता शहबाज शरीफ के मध्य थी। वोटिंग में इमरान खान के पक्ष में 176 मत तो विपक्षी उम्मीदवार शाहबाज शरीफ को मात्र 96 मत मिले। इस विशेष सत्र में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के इमरान खान और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल) के नेता शहबाज शरीफ भी उपस्थित रहे। दोनों लोगों ने सदन में नेता के रूप में नामांकन किया था जिस कारण वहां पर प्रधानमंत्री के चुनाव की स्थिति पैदा हुई और इसके लिए शुक्रवार को असेंबली में मतदान कराना पड़ा।
बताया गया कि नेशनल असेंबली में 175 सीट के साथ पूर्ण बहुमत का दावा करने वाली पीटीआई पार्टी ने इमरान खान को प्रधानमंत्री के रूप में मनोनीत कर रखा था, परन्तु उनकी नियुक्ति में उस समय व्यवधान उत्पन्न हो गया जब पीएमएल-एन के नेता शहबाज शरीफ ने भी विपक्षी दलों के साथ गठबंधन कर प्रधानमंत्री पद के लिए अपना दावा कर दिया।इस जीत के बाद इमरान खान के देश के 22वें प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया। वह कल शनिवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Views: 45

Leave a Reply