खुशखबरी! रेल राज्य मंत्री ने झंडी दिखाकर मऊ से लखनऊ के लिए रवाना की नयी ट्रेन  

मऊ (उत्तर प्रदेश),14 अगस्त 2018। आज मंगलवार की दोपहर संचार व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने मऊ से लखनऊ के लिए सप्ताह में दो दिन चलने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उन्होंने पूर्वोेत्तर रेलवे के 60 स्टेशनों पर वाई फाई सुविधा का भी लोकार्पण किया। रेलवे के रामलीला मैदान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए रेल राज्य मंत्री ने कहा कि पूर्वांचल में रेल नेटवर्क को बेहतर करने का कार्य किया जा रहा है। मऊ से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को यह ट्रेन लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन बुधवार और शुक्रवार को मऊ से शाम 7.45 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 7.20 पर लखनऊ पहुंचेगी। मऊ से चलने के बाद 8.05 पर औडिहार, 10.40 पर जौनपुर, 2.10 पर फैजाबाद, 5.20 पर बाराबंकी पहुंचेगी। मंगलवार और गुरुवार को यह ट्रेन लखनऊ से शाम रात 8:25 पर खुलकर 9:47 पर बाराबंकी, 12:50 पर फैजाबाद, 05:35 पर जौनपुर, 06:37 पर औडि़हार सुबह 07:12 पर जखनियां और 08:30 पर मऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी-थर्ड का एक, स्लीपर के आठ, जनरल के तीन और एसएलआर के दो कोच सहित कुल 14 डिब्बे हैं। इस अवसर पर श्री सिन्हा ने गोरखपुर के फर्टीलाइजर कारखाने को शुरू कराने , वाराणसी के बीएचयू अस्पताल को एम्स जैसी सुविधा उपलव्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार की तारीफ की। कहा कि इससे पूर्व पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास हेतु कोई कार्य नहीं हुआ था। मोदी सरकार बनने के सवा चार साल में पूर्वी उत्तर प्रदेश को विकास की कड़ी में जोड़ने के लिए रात दिन एक किया जा रहा है। रेल नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है। इसमें नई रेल लाइन को मऊ से जोड़ने के लिए कार्य तेजी से हो रहा है।रेल राज्य मंत्री ने कहा कि रेलवे लाइन का विद्युतीकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। गोरखपुर-कप्तानगंज एवं कप्तानगंज-पनिहवा रेल लाइन पर विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। 14 जुलाई को वाराणसी-गाजीपुर सिटी-बलिया रेलखण्ड पर विद्युतीकरण का लोकार्पण किया गया। कहा कि प्रदेश में चार वर्षों में 410 किमी नई रेल लाइन का निर्माण, 576 किमी रेल ट्रैक का दोहरीकरण तथा 2156 किमी रेल खण्ड का विद्युतीकरण किया गया ।उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर औडि़हार-भटनी रेल लाइन रेल खण्ड पर स्थित मऊ जंक्शन को ए श्रेणी का स्टेशन बताया। कहा कि इस स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 42 गाडि़यों का ठहराव होता है। यात्रियों की सुविधाओं के अनुरुप यहां पर वेटिंग हाल, वेटिंग रूम, रिफ्रेश रूम, एटीएम व फूड प्लाजा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। 2600 वर्ग मीटर के स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया को आकर्षक रूप में विकसित किया गया है। प्रकाश के लिए हाई मास्ट टावर की भी व्यवस्था की गयी है।
बाल निकेतन रेलवे क्रासिंग पर अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज की मांग पर कहा कि यहां पर तमाम लोगों के मकान अतिक्रमण की जद में हैं। इसके लिए मऊ के जिलाधिकारी को शीघ्र अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है। जब तक अतिक्रमण हटाकर जमीन मुक्त नहीं करायी जायेगी, तब तक ब्रिज की शुरुआत नहीं हो सकेगी। उन्होंने लोगों से इसके लिए प्रशासन व रेलवे का सहयोग करने का आग्रह किया।
उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा चार वर्षों के किये गए कार्यों का वर्णन किया तो वहीं टर्मिनल के काम में देरी के लिए माफियाराज को जिम्मेदार बताया। कहा कि विधानसभा में माफियाओं को जिताकर भेजने से विकास कार्य अवरोधित होते हैं। इन माफियाओं की वजह से ठेकेदार काम छोड़कर भाग रहे हैं। विकास के लिए उन्होंने भाजपा के हाथों को मजबूत बनाने का आह्वान किया। समारोह का संचालन मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी संजय यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक एसके झा ने किया।

Views: 58

Leave a Reply