हड़कम्प! परिवहन आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण, ली क्लास

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),14 अगस्त 2018। परिवहन आयुक्त पी गुरु प्रसाद ने आज मंगलवार को अचानक सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों व अधिकारियों की क्लास ली। उन्होंने सर्वप्रथम विकास भवन धमके जहां विभिन्न विभागों के 33 कर्मचारी नदारत रहे।उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया। उन्होंने समाज कल्याण विभाग एवं बेसिक शिक्षा कार्यालय में उपस्थिति पंजिका, पेंशन पत्रावली, शादी अनुदान, वृद्धा, विकलांग पेंशन की फाइलों का निरीक्षण किया। पेंशन की लंबित फाइलों के निस्तारण का आदेश दिया। योजनाओं में चयनित पात्र एवं अपात्रों की सूची देखे और अपात्रों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया। सामूहिक विवाह योजना में हुए सामूहिक विवाह और प्राप्त धनराशि के बाबत जानकारी लिए। गंदे शौचालयों पर भी उन्होंने क्लास ली। इसके बाद वे महुआबाग स्थित बीएसए कार्यालय आए। स्कूलों में बच्चों के यूनिफार्म, बैग, जूते- मोजे तथा पाठ्य पुस्तकों के वितरण की स्थिति जाने। पाठ्य पुस्तक वितरण की प्रगति पर असंतोष जताते हुए आदेश दिए कि विभिन्न विषयों की पाठ्य पुस्तकों की आपूर्ति नहीं करने वाली फर्म के खिलाफ शासन को पत्र भेजा जाए। कैंपस में गंदगी पर नाराजगी जताए। उसके बाद श्री प्रसाद जिला अस्पताल गोराबाजार पहुंचकर अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी ली। आर्थोपेडिक, फीजिशियन एवं सर्जन की तैनाती न होने पर उन्होंने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य से इनकी तैनाती का आश्वासन दिया। एक माह से रखी डिजिटल एक्स-रे मशीन को 10 दिन के भीतर कक्ष की फिनिशिंग कराते हुए चालू कराने का आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान श्री प्रसाद के साथ डीएम के बालाजी, सीडीओ हरिकेश चौरसिया, सीआरओ श्रीराम यादव, सीएमओ जीसी मौर्य सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – प्रवीन राय

Views: 35

Leave a Reply