पहल ! उर्जा मित्र एप से ले अपने क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति की जानकारी

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),14 अगस्त 2018।नगरीय विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली कटौती की जानकारी के लिए बिजली विभाग ने ऊर्जा मित्र के नाम से एक एप लांच किया है। उपभोक्ता इसमें अपना मोबाइल नंबर डाल कर इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कर लेगा तो उसे विद्युत कटौती की जानकारी मैसेज के जरिए मोबाइल पर मिल जाएगी।विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह सुविधा केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना के तहत आरम्भ हुई है। इस एप को मोबाइल में इंस्टाल करने के बाद उपभोक्ता को अपना कनेक्शन नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरना होगा। जिस पर बिजली के पोजीशन की जानकारी दी जाएगी। ऊर्जा मित्र एप से बिजली उपभोक्ता को अपने क्षेत्र की सूचनाएं देने की जिम्मेदारी अवर अभियंता को दी गई है। एप की मदद से आप अपने उपकेंद्र का चयनकर और फीडर व ट्रांसफार्मर की डिटेल भरेगें तो संबंधित ट्रांसफार्मर से पोषित उपभोक्ता को बिजली आनेजाने की जानकारी मिल सकेगी। इसके लिए मोबाइल नंबर टैग का काम तेजी से चल रहा है। यह नई सुविधा बिजली उपभोक्ताओं को मिलनी शुरू हो गई है।

Views: 30

Leave a Reply