अविस्मरणीय चन्द्र ग्रहण 27 जुलाई को

वाराणसी(उत्तर प्रदेश),23 जुलाई 2018।आगामी 27 जुलाई को लगने वाला चन्द्रग्रहण इस सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण होगा। इसकी अवधि लगभग 3 घंटे 55 मिनट की होगी।अषाढ़ शुक्लपक्ष की पूर्णिमा होने के चलते इस दिन गुरु पूर्णिमा भी मनाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस साल का पहला चंद्रग्रहण 31 जनवरी को लगा था जो देश में नजर नहीं आया और इस वर्ष का दूसरा चंद्र 27 जुलाई को पड़ेगा जो देश के साथ ही अन्य कई देशों में भी देखा जा सकेगा। ज्योतिषियों के अनुसार यह पूर्ण चंद्र ग्रहण देश में सामान्य तौर पर दिखाई पड़ेगा। यह ग्रहण इस सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण होगा। इसकी अवधि 3 घंटे 55 मिनट होगी। यह चन्द्रग्रहण 27 जुलाई को रात्रि 23:54 बजे से शुरू होगा और 1:52 बजे मध्यकाल होगा तथा भोर में 3:49 बजे समापन होगा। रात्रि एक बजे से लेकर भोर में 2:43 बजे तक खग्रास की अवस्था में रहेगा जिसमे चंद्रमा पूरी तरह से ढका रहेगा। ग्रहण 3 घंटे 55 मिनट तक रहेगा। ग्रहण लगने का सूतक नौ घंटे पहले 27 को दोपहर 2:54 बजे से शुरू हो जाएगा।

Visits: 56

Leave a Reply