जेडी के निरीक्षण में गिरी गाज, अनुपस्थित कर्मचारियों का कटा एक दिन का वेतन

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),23 जुलाई 2018 । स्वास्थ्य विभाग वाराणसी मंडल के संयुक्त निदेशक डा. एमपी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के अनुपस्थित 11 स्वास्थ्य कर्मियों का आज एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है । उन्होंने इस स्वास्थ्य केंद्र पर सर्जन व महिला चिकित्सक की तैनाती की मांग पर शासन को पत्र लिखने का आश्वासन दिया।
बताया गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति का जायजा लेने हेतु वाराणसी मंडल के संयुक्त निदेशक सड़क मार्ग से अचानक सैदपुर सीएचसी पहुंचे। उनके औचक निरीक्षण की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। जांच के क्रम में उन्होंने उपस्थिति पंजिका की जांच की तो फार्मासिस्ट एके राय समेत 11 स्वास्थ्य कर्मी नदारद रहे। कर्मचारियों की ड्यूटी के प्रति उदासीनता से क्षुब्ध होकर उन्होने सभी गैरहाजिर कर्मचारियों के आज का वेतन रोकने का निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवाइयों की उपलब्धता व स्टाक रजिस्टर की भी जांच की। निरीक्षण के दौरान ही कर्मचारियों के अस्पताल आने पर संयुक्त निदेशक ने उनसे कार्य पद्धति में सुधार लाने की चेतावनी दी।

Visits: 34

Leave a Reply