चाल ! बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले , कर्नाटक में भाजपा के येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा

बेंगलुरू,19 मई (कर्नाटक) 2018। कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज विश्वास मत प्रस्ताव पेश कर फ्लोर टेस्ट से इनकार करते हुए इस्तीफा दे दिया। प्रस्ताव पेश करने के उन्होंने कहा कि आज हमारी अग्नि परीक्षा है। अगर बीजेपी की सरकार होती तो राज्य में विकास होता। बीजेपी की सरकार गिरने से पिछले कई दिनों से चल रही घटनाओं का पटाक्षेप हो गया और कांग्रेस सहित जेडीएस के खेमे में खुशी छा गयी । इसी के साथ अब कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। ज्ञातव्य है कि 1996 में संसद में बहुमत परीक्षण के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस्तीफा दे दिया था क्योंकि उनके पास बहुमत नहीं था। आज ठीक 22 साल के बाद बीजेपी ने इतिहास दोहराते हुए कर्नाटक में इस्तीफा दे दिया। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में 15 मई कोे आए नतीजों के मुताबिक बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 तथा जेडीएस को 38 सीटें प्राप्त हुई थीं। इस चुनाव में जेडीएस तीसरे नंबर की पार्टी थी। बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद अब जेडीएस के विधायक कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। येदियुरप्पा ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

Visits: 14

Leave a Reply