प्रधानमंत्री के सफल कूटनीति के चलते ही विश्व में बढ़ी है देश की साख

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) , 19 मई 2018 । प्रधानमंत्री मोदी के चलते ही आज देश की साख विदेशों में एक मजबूत व विकसित राष्ट्र के रूप में बनी है । केन्द्र सरकार की मजबूत सफल कूटनीति के चलते ही आज देश की गिनती चुनिन्दा राष्ट्रों में हो रही है। पांच वर्ष पहले तक जिन कार्यों के लिए हम दूसरे राष्ट्रों पर निर्भर रहते थे उसे हम स्वयं करने लगे हैं।उक्त वक्तव्य केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने सुहवल पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को सम्‍बोधित करते हुए व्यक्त किया। कहा कि मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के प्रयासों से विश्व स्तर पर देश का मान बढ़ा है। अब हम उपग्रह प्रक्षेपण, लडाकू जहाज, सामरिक दृष्टि से परमाणु अस्त्र ले जाने में सक्षम प्रक्षेपास्त्र, कृषि संसाधनों, आदि में आत्मनिर्भर हो चुके हैंं। इससे पूर्व उन्होंने पार्टी एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बूथ स्तर के संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया तथा आगामी छब्बीस मई को केन्द्र सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर जिला मुख्यालय गाजीपुर पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टीजनों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने का आग्रह किया। कहाकि चार वर्ष में सरकार ने जितने गरीबों, असहायों सहित पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया है वह पूर्वतीय सरकारों ने कभी नहीं किया। इसलिए आप पार्टी की नीतियों व कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें।उन्होंनेे सतर्कता के साथ बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं से आगामी लोक सभा चुनाव हेेेेतु सक्रिय रहने का आह्वान किया। इस मौके पर कुवँर रमेश सिंह पप्पू, शिवप्रकाश राय, कमलेश प्रकाश सिंह, विनोद गुप्ता, विवेक सिंह, रामनरेश कुशवाहा, प्रफुल्ल राय, संजय राय,अनिल राय, अमित पाण्डेय, अरविन्द मिश्रा, अजय राय, विवेक श्रीवास्तव, राधेश्याम राजभर, सुनील सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह व संचालन महामंत्री ओंमप्रकाश राय ने किया ।

Views: 20

Leave a Reply