आइपीएल ! कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को धोया , प्लेआफ में मिला स्थान

शनिवार रात को राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए आइपीएल के 54वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 2 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट से हरा दिया। इस रोमांचक मैच में कप्तान दिनेश कार्तिक 26 व शुभमन गिल बिना खाता खोले नाबाद रहे। इसके साथ ही कोलकाता ने प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। इससे पूर्व हैदराबाद टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को क्रिस लिन और सुनील नरेन 29 ने तेज शुरुआत दिलाई, परन्तु तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर शाकिब अल हसन ने सुनील नरेन को मनीष पांडे के हाथों कैच आउट करा पवेलियन वापस किया। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 52 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद लिन और रॉबिन उथप्पा की जोड़ी ने पारी को संभाला और 13 ओवर में स्कोर को 119 पर पहुंचा दिया, लेकिन 14वें ओवरी की पहली गेंद पर सिद्धार्थ कौल ने लिन को मनीष पांडेय के हाथों कैच आउट करा दिया। लिन ने अपनी पारी में 43 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्के लगाये। मैच के17 वेंं ओवर की तीसरी गेंद पर कार्लोस ब्रैथवेट ने रॉबिन उथप्पा (45) को विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी के हाथों कैच आउट कराया,फिर 18वें ओवर की चौथी गेंद पर कौल ने आंद्रे रसेल (4) को मनीष पांडेय के हाथों कैच आउट करा दिया। वहीं, आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर नितीश राणा (7) को कार्लोस ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट कराया, लेकिन तब तक जीत कोलकाता के करीब पहुंच गई थी । अगली ही बॉल पर कप्तान कार्तिक ने सिंगल लेकर टीम को दो बॉल शेष रहते जीत दिला दी।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले खेलते हुए हैदराबाद ने ओपनर शिखर धवन 50, कप्तान विलियमसन 36, गोस्वामी 35 व मनीष पांडेय 25 की पारियों की बदौलत निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद का स्कोर ओर भी बढ़ सकता था, लेकिन अंतिम ओवर में बल्लेबाज तेजी से रन नहीं जोड़ सके। इसके अलावा अंतिम ओवर में टीम ने महज 5 रन जोड़कर अपने 4 विकेट भी गवा दिए।कोलकाता की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 4, रसैल, नरेन, कुलदीप यादव व सेरलेस ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच- क्रिस लिन बने ।

Visits: 8

Leave a Reply