बैरक की छत से गिरने से सिपाही की मौत

गाजीपुर। पुलिस लाइन की तीन मंजिली इमारत की छत से सोमवार की रात में गिर कर करंडा थाने के कांस्टेबल विजय प्रताप दुबे की मौत हो गई। मृत विजय दुबे मिर्जापुर जनपद के निवासी थे। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक फैला हुआ है। 


         बताया गया है कि विजय प्रताप दुबे पुलिस लाइन की आरटीसी बैरक के छत से निचे गिरने से घायल हो गए थे। घायलावस्था में उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। उनके शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही पूरी होने के बाद मंगलवार को उनका शव पुलिस लाइन में शहीद स्मृति स्थल लाया गया। वहां पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा नम आँखों से उन्हे राजकीय सम्मान व श्रद्धांजलि दी गयी। बाद में उनके शव को उनके मूल निवास हेतु रवाना किया गया ।

Views: 211

Advertisements

Leave a Reply