सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत
गाजीपुर। नन्दगंज क्षेत्र में पिकअप और बाइक की हुई टक्कर में जहां दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। टक्कर के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटने से यातायात बाधित हो गया।
यह दर्दनाक हादसा नंदगंज थाना क्षेत्र में वाराणसी गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के बंतरा कट के पास हुआ। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार एक महिला व उसकी अबोध बच्ची सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें रामपुर बंतरा निवासी दो युवकों की अस्पताल में मौत हो गई। मृतकों की पहचान रजनीश (25 वर्ष) और विजय बहादुर (27 वर्ष) के रूप में की गयी। वहीं रजनीश की बहन साधना और उसकी मासूम बच्ची भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी।
बताया गया कि रजनीश राम पुत्र महेश अपने चचेरे भाई विजय बहादुर पुत्र रामकृत के साथ बाइक से अपनी विवाहिता बहन साधना पत्नी विपिन को मायके लाने के लिए खानपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव गये थे। वहां से वे अपनी बहन तथा उसकी एक वर्ष की पुत्री को साथ लेकर वापस घर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया। बताया गया कि रजनीश का कल 5 फरवरी को बरछा होने वाला था और इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह अपनी बहन को लेकर मायके लौट रहा था।
दुर्घटना की सूचना पर नंदगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नन्दगंज पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत रजनीश और विजय बहादुर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल महिला का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है। रजनीश के शादी समारोह की तैयारी में लगे परिवार में दो युवकों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है और घर में मातमी सन्नाटा फैला है।
Views: 285