पुस्तक ‘संसुका’ और ‘रमखिरिया’ का हुआ लोकार्पण
गाजीपुर। साहित्यकार दिनेश राय की दो पुस्तक ‘संसुका’ और ‘रमखिरिया’ कु लोकार्पण समारोह का शुभारम्भ महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र के कुलपति और समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर कृष्ण कुमार सिंह, कार्यक्रमाध्यक्ष प्रोफेसर हरिकेश सिंह पूर्व कुलपति जप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा (बिहार) विशिष्ट अतिथि डॉ० जनार्दन राय द्वारा दीप प्रज्वलन तथा वाग्देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
केंद्रीय विद्यालय गाज़ीपुर में प्रवक्ता नीरज राय ने अतिथियों का स्वागत किया। अपने वक्तव्य में कृतिकार दिनेश राय ने अपनी पुस्तकों विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। कहा कि कहानियां कल्पित होते हुए भी वास्तविकता के निकट होती हैं तथा इसके पात्र और घटनाएं हमारे आसपास के ही होते हैं। इनमें कुछ पात्र ऐसे होते हैं जिन्हें पाठक अपने परिचित की छवि देखने लगता है लेकिन वास्तविकता यह होती है कि एक पात्र में कहानीकार कई चित्रों को समाहित करता है।
लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर कृष्ण कुमार सिंह ने दिनेश राय को अपनी तरह के अनूठे और मौलिक रचनाकार बताया। कहा कि इनकी कहानियां और कविताओं में जीवन के बृहद क्षेत्र का जीवंत वर्णन देखने को मिलता है। कार्यक्रम के अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह ने कहा कि आज के समय में दिनेश राय जैसे सहज और प्रेरक व्यक्तित्व के समाज को बहुत आवश्यकता है। उनकी रचनाएं और उनके पात्र वर्तमान और भावी पीढ़ी का मार्गदर्शन करने में सहायक सिद्ध होंगे। विशिष्ट अतिथि साहित्यकार और समीक्षक डॉक्टर जनार्दन राय ने कहा कि हमें विश्वास है कि यह कहानी संग्रह जिनके भी हाथों में जाएगा वह लोग इनकी सहज शैली से प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाएंगे। अन्य वक्ताओं में डॉ परमेश्वर नाथ राय, डॉ परमेश्वर राय, डॉ रामबदन राय, डा कमलेश राय व गजाधर शर्मा ‘गंगेश’ ने पुस्तकों के लोकार्पण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि अब तक जो लोग उनकी रचनाओं से अपरिचित थे वह भी इनकी रचनाओं का रसास्वादन कर पाएंगे।
समारोह में अमरनाथ तिवारी ‘अमर’, गिरिजा शंकर राय, मार्कंडेय राय, विनय पांडे, पंकज राय, यशवंत सिंह, डॉ विनीता राय, अखिलेश त्रिपाठी, हरे राम राय, रत्नेश राय, अंशुमन राय, केशव राय, अवधेश राय, सुशील अग्रवाल, राघवेंद्र ओझा, भारती राय, चंदा राय, संध्या राय, रश्मि राय, कामेश्वर द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रमोद कुमार ‘अनंग’ तथा धन्यवाद ज्ञापन शेषनाथ राय ने किया।
Views: 83