रंगदारी मांगना पड़ रहा भारी, कहीं मिल न जाये जेल की सवारी 

गाजीपुर। आई एस 191 के सरगना मरहूम मुख्तार अहमद अंसारी गैंग के सक्रिय सहयोगी रियाज अहमद अंसारी द्वारा एक व्यक्ति को धमका कर दस लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।                                                     इस सम्बन्ध में बहादुरगंज के मदरसे के प्रबंधक हाफिज अब्दुल गनी ने गत 29 अक्टूबर को थाना कासिमाबाद में तहरीर दी। उन्होंने कहा कि बहादुरगंज के नगर पंचायत अध्यक्ष रियाज अहमद अंसारी तथा उनकी पत्नी निकहत अंसारी पर पूर्व में पंजीकृत अभियोग के संबंध में तथा उनकी पत्नी द्वारा मदरसे में अध्यापिका के रूप में फर्जी नियुक्ति द्वारा अवैध रूप से आहरित धनराशि की रिकवरी के संबंध में उन्हें धमकी दी जा रही है तथा 10 लाख रुपए रंगदारी मांगी जा रही है।     उल्लेखनीय है कि रियाज अहमद अंसारी (आईएस 191) मुख्तार अहमद अंसारी  गैंग का सक्रिय सहयोगी है तथा हाल में ही जेल से बाहर आया है। उसके व उसकी पत्नी द्वारा पूर्व में फर्जी अंक पत्र द्वारा मदरसे में नियुक्ति के संबंध में वर्ष 2023 में एक अभियोग पंजीकृत किया गया था‌ उसे लेकर उसके द्वारा मुकदमें में अंजाम भुगतने की धमकी तथा दस लाख रुपए की रंगदारी की मांग मदरसा प्रबंधक हाफिज अब्दुल गनी से की जा रही है।                                                    प्राप्त तहरीर प्राप्त के आधार पर थाना कासिमाबाद में भारतीय न्याय संहिता की विधि सम्मत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Views: 69

Advertisements

Leave a Reply