बाइकों की टक्कर में दो लोगों की गयी जान तो आधा दर्जन लोग जख्मी 

गाजीपुर । सादात थाना क्षेत्र के बड़ागांव में दो बाइकों की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 3 साल के मासूम समेत कुल आधा दर्जन लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।


बताया गया कि आजमगढ़ के तरवां क्षेत्र के महुली कबूतरा गांव निवासी 22 वर्षीय नसीम पुत्र सलीम के बहन की शादी सैदपुर के कटघरा गांव में हुई है। नसीम अपनी 42 वर्षीया अम्मी आयशा व बहन के 3 साल के पुत्र यूसुफ पुत्र कासिम व भाई 32 वर्षीय शाह आलम पुत्र मुस्तकीम के साथ बाइक से अपनी बहन के घर कटघरा जा रहा था। वह बड़ागांव में पहुंचा ही था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में जहां नसीम की मौत हो गई, वहीं उसके साथ के बाकी अन्य सभी के साथ ही गुड्डू शर्मा व उनकी पत्नी 50 वर्षीया कंचन देवी निवासी बरहट बरौली शादियाबाद भी घायल हो गए। वहीं उस समय वहां से पैदल गुजर रहा एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने सभी घायलों को मिर्जापुर पीएचसी भेजा, वहीं दो मृतकों को सैदपुर सीएचसी भेजा गया। वहीं नसीम व एक अज्ञात को मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित करने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को तत्काल जिला मुख्यालय भेंज दिया।

  • घटना की जानकारी पर तहसीलदार देवेंद्र यादव व नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय सीएचसी सैदपुर पहुंचे और जानकारी ली। घटना की सूचना पर नसीम के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। बाद में दुर्घटना में दूसरे मृतक की भी शिनाख्त हो गयी है। वह गुड्डू शर्मा की बाइक पर मौजूद उनका चचेरे भाई दिनेश शर्मा पुत्र स्व. महेंद्र शर्मा निवासी बरौली सुल्तानसिंह शादियाबाद गाज़ीपुर रहा। उसकी शिनाख्त उसके चचेरे भाई सूरज शर्मा ने की।

 

 

Views: 117

Advertisements

Leave a Reply