नि:शुल्क कोचिंग हेतु आवेदन आरम्भ
प्रदेश सरकार द्वारा जेईई, नीट और सिविल परीक्षाओं की होगी तैयारी
गाजीपुर। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत सभी वर्गों के आर्थिक रूप से कमजोर उत्साही तथा मेघावी छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गयी है। इसके अन्तर्गत सिविल सेवा परीक्षा, जेईई, नीट तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सत्र 2024-25 हेतु कक्षाओं का संचालन एक जुलाई से होगा।
समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया कि आवेदक अपना आवेदन पत्र जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन गाजीपुर में कार्यालय अवधि 10 बजे से साय 05 बजे तक में प्राप्त एवं जमा करा सकते हैं। आवेदन की समस्त प्रक्रिया एवं कक्षाएं पूर्णतः निःशुल्क है।
इस कोचिंग में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र/छात्राएं दिनांक 20 जून 2024 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। जेईई एवं नीट के कोर्स हेतु कक्षा 11 व 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र/छात्रायें पात्र होंगे। सिविल सेवा/ यूपीपीसीएस के स्नातक अन्तिम वर्ष अथवा स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रवेश हेतु पात्र होंगे।
Views: 78