फर्जी नम्बर प्लेट की पाच स्कार्पियो सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

गाजीपुर। स्वाट/सर्विलांस व करण्डा थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान फर्जी नम्बर प्लेट लगी पांच स्कार्पियो के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


            अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को थानाध्यक्ष करण्डा मय हमराह चाड़ीपुर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मैनपुर की तरफ से आ रही दो स्कार्पियो वाहन गलत नम्बर प्लेट लगाकर कहीं बेचने के लिए जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर दोनों स्कार्पियो के साथ दो अभियुक्तों अमित यादव पुत्र विजयन्त यादव निवासी ग्राम परमेठ थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र 29 वर्ष तथा जितेन्द्र बिन्द पुत्र सूब्बा बिन्द निवासी सिरगिथा थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर उम्र 30 वर्ष को हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम ने अभियुक्तों की निशानदेही पर भिन्न–भिन्न स्थानों से तीन अन्य स्कार्पियो वाहन को बरामद कराया। 

       पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम रजिस्ट्रेशन फेल हुई गाडियाँ महाराष्ट्र व गुजरात से सस्ते दामों में खरीदकर लाते हैं तथा उसका चेचिस नम्बर व नम्बर प्लेट बदलकर शादी व्याह में लगन कमाने व लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को प्रचार हेतु तथा बिहार में अच्छे दामों में बेचने हेतु इन वाहनों का उपयोग करते हैं। 

        गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।

Views: 199

Advertisements

Leave a Reply