निःशुल्क साइकिल पाकर खिले छात्राओं के चेहरे
गाजीपुर। बेटी दिवस के उपलक्ष्य में, ओम जी ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन जखनियां द्वारा संचालित जीवन दीप डिग्री कालेज किशनपुरा द्वारा कालेज में अध्ययनरत समस्त छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित किया गया। महाविद्यालय द्वारा निःशुल्क साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
ओम जी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही उन्हें उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहन देने के लिए साइकिल वितरण किया गया। इससे छात्राओं को कालेज आने-जाने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि पहले कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती थीं, लेकिन इससे उन्हें कालेज आने में सहायता मिलेगी। कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों की ऐसी छात्राएं जो पढ़ लिखकर कुछ कर गुजरना तो चाहती हैं, लेकिन परिवार की माली हालत और घर से विद्यालय की अधिक दूरी उनकी राह में बाधा बनी रहती थी। इससे उनकी बाधाएं दूर होगी। खुशी से खिले चेहरे के साथ छात्राओं ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर किया।
इस अवसर पर अटल सिंह, शाश्वत सिंह, शेषनाथ यादव, अर्जुन पांडेय, देशबंधु यादव, प्रमोद कुमार पप्पू, रामनवल यादव सहित समस्त कालेज स्टाफ मौजूद रहा।
Views: 141