अवैध शराब सहित दो अभियुक्ता गिरफ्तार
गाजीपुर। करण्डा थाना पुलिस एवं आबकारी टीम ने दो अभियुक्ताओं को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है।
अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध शस्त्र तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष करण्डा मय पुलिस बल व आबकारी टीम गाजीपुर द्वारा चोचकपुर में भ्रमणशील थे। उसी दरम्यान मुखबिर खास की सूचना पर संयुक्त टीम ने दो अभियुक्ताओं को दो जरिकेन मे 50 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ ग्राम सबुआ से दोपहर समय 12.30 बजे पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्ताओं में मंजु पत्नी प्रदीप और व्रिन्दा पत्नी स्व0 प्रदीप निवासीगण ग्राम खटगा थाना घाघरा जिला गुमला झारखण्ड रहीं।
पकड़ी गयी दोनों अभियुक्ताओं का आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर चालान किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में चन्द्रजीत सिंह आबकारी निरीक्षक, प्रशान्त कुमार चौधरी थानाध्यक्ष करण्डा,उपनिरीक्षक सतेन्द्र कुमार ओझा, मुख्य आरक्षी अजय कुमार मिश्रा आबकारी, मुख्य आरक्षी कृष्ण चन्द्र चौरसिया थाना करण्डा सहित आरक्षी राजकुमार, आजाद हिन्द व महिला आरक्षी किरन यादव थाना करण्डा शामिल रहीं।
Views: 95