पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवक्ता बने नागेंद्र भारती
गाजीपुर। समता पीजी कॉलेज सादात के सैन्य विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. लाल बहादुर के छोटे भाई डॉ. नागेंद्र प्रताप भारती का चयन, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्राविधिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर हुआ है। डॉ. नागेंद्र प्रताप, स्व. कोमल राम (पूर्व प्रधान) ग्राम अमिलिया, ब्राह्मणपुर जनपद जौनपुर के सुपुत्र हैं।
डा. नागेंद्र की इस सफलता के लिए महाविद्यालय के प्रबंधक, प्राचार्य एवं प्राध्यापकों सहित डोभी ब्लाक के बीडीओ, ब्लाक प्रमुख और शुभेच्छुओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले नागेंद्र डोभी ब्लाक के लेखाकार लालजी और समता कालेज के प्रवक्ता लाल बहादुर के अनुज हैं। उन्होंने कहा कि ज़िंदगी में एक ऐसा दौर आता है जब संघर्ष की हर तकलीफ़ सफलता के रूप मे अभिव्यक्ति पाती है। अपने अनुज की सफलता में उनके त्याग और तपस्या के साथ ही ईश्वर और मां बाप के आशीर्वाद तथा समता कालेज परिवार के सदस्यों की शुभकामनाओं की प्रमुख भूमिका रही है। डॉ. लाल बहादुर ने अपने अनुज के संकल्पधर्मी व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए कहा कि “जब अंधकार से लड़ने को संकल्प कोई कर लेता है, तब एक अकेला जुगनू ही सब अंधकार हर लेता है।”
Views: 239