रंगदारी पड़ी भारी, मिली जेल की सवारी
ग़ाज़ीपुर। थाना जंगीपुर पुलिस ने स्वाट / सर्विलांस टीम के सहयोग से, रंगदारी मांगने और न देने पर भुगतने की धमकी देने के आरोप में, एक नाबालिग समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पत्र प्रतिनिधियों को देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने व्हाट्सएप काल के नगर पंचायत जंगीपुर के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि लालजी गुप्ता से मोबाइल व्हाट्सप के जरिए बीस लाख रूपये की रंगदारी मांगी और न देने पर न देने भयंकर धमकी दी थी। इस पर लालजी गुप्ता ने गत 31अगस्त को थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमें की तफ्तीश में जुटी जंगीपुर थाना पुलिस ने स्वाट / सर्विलांस टीम के सहयोग से, एक बाल अपचारी सहित तीन लोगों को धर दबोचा। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से तमंचा व कारतूस भी बरामद कर लिया क
गिरफ्तार अभियुक्तों में सुनील उर्फ सोनू यादव पुत्र राजेश यादव निवासी ग्राम जमसड़ा थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर, गोलू यादव पुत्र दीना यादव निवासी कृष्णा नगर वार्ड नं0 08 अहिरपुरवा थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर तथा काल्पनिक नाम सोनू (बाल अपचारी) को गोलू यादव के मकान से गिरफ्तार करते हुए घटना मे प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में वांछित अभियुक्त विवेक सिंह उर्फ करिया सिंह पुत्र अनिल सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी निवासी ग्राम सोनहरा, दुल्लहपुर, गाज़ीपुर का नाम भी प्रकाश में आया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी टीम में उपनिरीक्षक अमित कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष जंगीपुर मय टीम व प्रभारी स्वाट/ सर्विलांस मय टीम जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Views: 245