आरएसएस काशी प्रांत प्रचारक अभ्यास वर्ग सम्पन्न
संघ प्रचारकों का कार्य किसी अनुष्ठान से कम नहीं – महामंडलेश्वर स्वामी श्री भवानीनंदन यति जी महाराज
गाजीपुर। प्रसिद्ध सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत का पांच दिवसीय अभ्यास वर्ग गुरुवार को संपन्न हुआ।
बताते चलें कि 3 सितंबर से प्रारम्भ होकर 7 सितंबर तक चले इस पांच दिवसीय अभ्यास वर्ग में संघ की दृष्टिकोण से बनाए गए 26 जनपदों के प्रचारकों के साथ ही 150 संघ प्रचारक उपस्थित रहे।
अभ्यास वर्ग के समापन सभा को संबोधित करते हुए सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री भवानीनंदन यति जी महाराज ने कहाकि संघ प्रचारकों का कार्य किसी अनुष्ठान से कम नहीं होता है। इनके निरंतर संघर्ष से ही एक स्वस्थ समाज की स्थापना होती है। संत और प्रचारक एक दूसरे के पूरक हैं। जिस प्रकार संत एक स्वस्थ समाज की रचना के लिए जीवन पर्यंत साधना में अपना समय व्यतीत करता है, उसी प्रकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक व प्रचारक भी राष्ट्र व समाज कल्याण के निमित्त अनुष्ठान में शामिल रहते हैं। राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना रखने वाले संघ प्रचारक व स्वयं सेवक श्रद्धा के पात्र हैं।
अभ्यास वर्ग के साथ ही समय-समय पर बौद्धिक व प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय संगठन मंत्री गंगा समग्र रामाशीष जी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सोनी, अखिल भारतीय गौ सेवा प्रमुख अजीत महापात्रा, क्षेत्र प्रचारक प्रमुख राजेंद्र जी, प्रांत प्रचारक प्रमुख रामचन्द्र जी, काशी प्रांत प्रचारक रमेश जी, सह प्रांत प्रचारक मुनीष जी, क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्धवीर जी, विभाग प्रचारक अजीत जी और जिला प्रचारक गौरव जी सहित 150 से अधिक प्रचारक शामिल रहे।
Views: 157