उत्कृष्ट कार्य सम्पादन हेतु सम्मानित हुए जेलर व डिप्टी जेलर
गाजीपुर। उ प्र शासन द्वारा संरक्षित व जेल मैनुअल अन्तर्गत कार्यरत उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा के निर्देशन में समिति के पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कारागार पहुंचकर अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला कारागार के जेलर/ जेल अधीक्षक राकेश कुमार वर्मा तथा डिप्टी जेलर रविन्द्र सिंह यादव को उनके उत्कृष्ट कार्य सम्पादन हेतु अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की।
कार्यक्रम में समिति के प्रदेश विशेष सचिव मयंक सिंह, जोन सचिव डा ए के राय के साथ अहमद नवाज व रजत कुमार शामिल रहे।
Views: 81
Advertisements