स्वतंत्रता दिवस पर सायकिल पाकर खिले छात्राओ के चेहरे
मनिहारी। आजादी के 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम विन्देश्वरी दुबे इंटर कालेज दुबाईन पोखरा यूसुफपुर में मनाया गया। स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जखनियां वेदी राम ने झंडारोहण कर आजादी के वीर शहीदो को नमन किया।
पढेगी बेटियां, बढ़ेगी बेटियां कार्यक्रम अन्तर्गत, सूदूर क्षेत्र से विद्यालय आने वाली छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा उपलब्ध कराई गई सायकिलों का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ प्र सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डा. दयाशंकर मिश्रा “दयालु” जी द्वारा किया गया।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में देश के स्वतंत्रता आन्दोलन के अमर सेनानियों के बलिदानों का वर्णन करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्रनिर्माण में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने देश की सुरक्षा व संरक्षा तथा मजबूत राष्ट्र के लिए युवाओं का आह्वान करते हुए एक जागरूक नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर बिमला रमाशंकर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. कुंज बिहारी वर्मा,
माता राजमती बालिका हायर सेकेण्ड्री स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती उषा दूबे,सेक्रेट हर्ट इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल बिगेन तमांग सहित गणमान्य जनों में जनार्दन सिंह “सर्वोदय”, पूर्व प्रमुख अजय सिंह, पूर्व प्रधान योगेन्द्र दूबे, सुनील दूबे, राजेश जायसवाल, मोनू बाबा बिनोद दुबे, डा.अभ्यूदय दुबे “प्रांजल”, रणबिजय सिंह, डा. विनीता, शिवचन्द मौर्या, फारुख,सोहन यादव, रामजी राम व सहित सम्बन्धित संस्थाओं के शिक्षक और कर्मचारीगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन दयाशंकर सिंह और आभार ज्ञापन बिमला रमाशंकर ग्रुप आफ कालेजेज के संस्थापक एवं सुभासपा के प्रदेश सचिव पंकज दूबे ने किया।
Views: 84