शिक्षकों ने अपने खर्चे से किया पाठ्य-पुस्तकों का वितरण
गाज़ीपुर। श्रीमहंत शिवदास उदासीन इंटर कॉलेज (समता) सादात में अध्ययनरत कक्षा नौ से बारहवीं तक के करीब 400 छात्र/छात्राओं को विद्यालय के शिक्षकों ने अपने खर्चे से संस्कृत और हिन्दी की निःशुल्क किताबें वितरित किया।
प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में हिन्दी व संस्कृत विषय के शिक्षक सत्येंद्र यादव, विमल कुमार, दिलीप कुमार, रोशन कुमार एवं पूनम यादव ने अपने पैसे से किताबें खरीदकर विद्यार्थियों में इसका वितरण किया।
शिक्षकों ने बताया कि किसी भी छात्र की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसे ध्यान में रखते हुए किताबें वितरित किया गया। ऐसे कार्यों के प्रति समाज के हर समर्थवान व्यक्ति को आगे आने की जरूरत है। प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि शिक्षकों के द्वारा किया जा रहा यह कार्य प्रशंसनीय है। शिक्षकों द्वारा बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक देना एक सामाजिक एवं यथोचित कदम है। इस कार्य में हम सभी को आगे आने की जरूरत है। इससे शिक्षक और विद्यार्थी का संबंध बेहतर साबित होगा।
Views: 254