अपराध नियंत्रण तथा बाल अपराध निरोधन हेतु कार्यक्रम चलायेगी समिति
गाजीपुर। उ.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष (राज्य मंत्री स्तर) डॉ. देवेंद्र शर्मा के जिले में आगमन पर उ.प्र.अपराध निरोधक समिति लखनऊ के प्रांतीय विशेष सचिव मयंक सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने उनका स्वागत अभिनन्दन किया।
समिति के पदाधिकारियों ने, मंगलवार को पी डब्ल्यू डी के डाक बंगले में माननीय अध्यक्ष को जिले में प्रथम आगमन पर अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। औपचारिक वार्ता में मंत्री जी से पदाधिकारियों ने समिति के अब तक किये गये कार्यों व क्रिया कलापों पर विस्तृत चर्चा की। समिति के मानवीय व जनोपयोगी कार्यों के सम्पादन पर उन्होंने समिति द्वारा राष्ट्र निर्माण में दिए जा रहे योगदान की प्रशंसा की। बाल अधिकारों के प्रति लोगों में कम जागरूकता पर समिति के पदाधिकारियों द्वारा बाल अधिकारों के बारे में समाज में जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक करने का आश्वासन दिया गया।
प्रतिनिधि मंडल में समिति के प्रान्तीय विशेष सचिव मयंक सिंह, जिला सचिव अम्बरीष सिंह, सदस्य विपिन कुमार मिश्रा व कमलेश कुमार शामिल रहे।
Views: 139