नेपाली तीर्थयात्रियों की पलटी बस
मौके पर एक की मौत, एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी
गाजीपुर। नेपाल से तीर्थयात्रियों को लेकर प्रयागराज के महाकुम्भ में जा रही बस के अचानक अनियंत्रित होकर पलटने से जहां एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए जिनमें कई लोगों की स्थिति गंभीर रही। यह हादसा शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गोरखपुर- वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीरनपुर सक्का गांव के पास हुआ।
बताया गया कि नेपाल की बस वाहन संख्या (बागमती प्रदेश 03 001 ख 1965) लगभग 42 यात्रियों के साथ वाराणसी व प्रयागराज जा रहे थे अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही वहा यात्रियों की चीख-पुकार मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आसापास के लोग वहां पहुंच बचाव और राहत कार्य में जुट गए। लोगों की मदद से घायलों को बस से निकालकर राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया गया जहां घायलों की चिकित्सा का क्रम जारी है।
एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि मौके पर एक तीर्थयात्री की मृत्यु हो गई व 16 अन्य लोग घायल हैं। दुर्घटना की सूचना पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा द्वारा जिला अस्पताल पहुँचकर घायलों से बातचीत कर हाल जाना व संबंधित को उचित इलाज हेतु निर्देशित किया। इस दुर्घटना में जहां दीना चौधरी की मृत्यु हो गयी है वही सोना देवी, लीलावती देवी, मैना देवी, पन्ना देवी, रावली चौधरी, राजकुमारी, कार्तिक, शिवराज पासवान, रामचंद्र, उर्मिला, महेश ओझा, फुलमती, शिव लाल प्रसाद, हरिनरायन, रविता सहित उन्नीस घायल श्रद्धालुओं का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

Views: 285