सजन भये कोतवाल तो डर काहे का …

सफाईकर्मी कर रहे साहब के आवास में चाकरी


गाजीपुर। जिले के गांवों में नियुक्त सफाईकर्मी  भले ही गांवों की गलियों में कभी सफाई करते नहीं दिखें लेकिन सरकारी अधिकारियों व अपने आकाओं के यहां ड्यूटी बजा कर हर महीने अपनी तनख्वाह उठाकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। अनेकों सफाईकर्मी अधिकारियों के आवास व कार्यालय में ही रह कर उनकी चाकरी करते हुए सफाईकर्मी का वेतन ले रहे हैं।

        उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में बसपा शासन में गांव की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पूरे प्रदेश के गांवों में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की थी। सफाई कार्य  करने का दबाव आने पर अनेकों लोगों ने नौकरी छोड़ दी थी। वहीं तमाम कर्मचारियों ने जुगाड़ लगाकर अपने को अन्य विभागों में अटैचमेंट करा लिया जिससे उन्हें गांव में जाकर सफाई न करना पड़े। उसी दौरान, गांव में सफाई करने के बजाय डीपीआरओ आवास में जूता पालिस कर रहे सफाईकर्मी का वीडियो वायरल भी हुआ था। अनेकों गांव के लोग आज भी अपने गांव में नियुक्त सफाईकर्मी की सूरत से भी वाकिफ नहीं हैं। कारण स्पष्ट है कि वे सफाईकर्मी गांव में कभी सफाई करते दिखाई ही नहीं दिये। अगर वे आते भी हैं तो प्रधान व उनके गुर्गों के यहां ही टाइमपास कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं। इसके कारण सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए जहां प्रधानमंत्री सहित तमाम मंत्री व विधायक स्वयं झाडू लगाकर प्रतीकात्मक संदेश देते हैं, वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी के सरकारी आवास पर अर्दली से लेकर खाना बनाने, घर सफाई व जूता पॉलिश करने के साथ ही साथ ड्राइवर तक का काम करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया कवर इस खबर की पुष्टि नहीं करता, लेकिन यदि लोगों की मानें तो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वैसा ही दिखाई दे रहा है।अपना नाम न उजागर करने की शर्त पर एक विभागीय कर्मचारी ने बताया कि सफाई कर्मी  वीरेंद्र यादव जिला पंचायत राज अधिकारी की पत्नी का ड्राइवर है, जो ग्राम पंचायत पहेतचियां ब्लॉक मनिहारी में कार्यरत है। संग्राम कुमार सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी का अर्दली बना हुआ है, जो ग्राम पंचायत खिजिरपुर, ब्लॉक करंडा में कार्यरत है। ग्राम पंचायत कुसम्ही कला ब्लॉक करंडा का संजीव कुमार यादव ड्यूटी न करके शाम के समय साहब की गाड़ी ड्राइविंग करने आता है। ग्राम पंचायत गहमर ब्लॉक भदौरा का विनोद रावत जिला पंचायत राज अधिकारी के घर में जूता पॉलिश करते देखा गया है। सफाई कर्मचारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से विभाग की किरकिरी हो रही है। इस सम्बन्ध में जिला पंचायत राज अधिकारी अंशूल मौर्य ने कहा कि वायरल वीडियो बहुत पहले का है।  फिलहाल सब हट गये हैं।

Views: 272

Advertisements

Leave a Reply