बीस गो वंशीय पशुओं सहित दो तस्कर गिरफ्तार 

गाजीपुर। अपराधियों के  विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत भांवरकोल थाना पुलिस टीम ने एक ट्रक से बीस गोवंश के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


         भांवरकोल थाना के चौकी प्रभारी मच्छटी उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान पताल गंगा चट्टी पर ट्रक रजि. सं. यूपी 62 टी 8163 को रोक कर तलाशी ली तो ट्रक से 20 गोवंश बरामद हुए। बरामदगी होने पर ट्रक से अभियुक्त नरेन्द्र कुमार यादव पुत्र परशुराम यादव निवासी पुरे पण्डितपुरवा थाना बल्दीराय जिला सुल्तानपुर तथा शमीम पुत्र अयूब अहमद निवासी पटइला पट्टी थाना खुटहन जिला जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। ट्रक से 16 जिन्दा व दो मृत सांड व दो जिन्दा गाय को कब्जे में लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

Views: 52

Advertisements

Leave a Reply