पंचमुखी घाट की झाड़ियों में मिला शव किसका
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के पंचमुखी घाट के पास झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में में सनसनी फैल गई। शव की सूचना पर वहां लोगों की भीड़ जुट गई। शव को देखकर लोग तरह तरह के कयास लगाने रहे लेकिन मृत्यु का कारण पता करना तो दूर शव की पहचान भी न हो सकी। घटना की सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव की शिनाख्त की काफी कोशिश की परन्तु कोई सफलता नहीं मिली। गहमर कोतवाल राम सजन नागर ने बताया कि शव की पहचान की कोशिश जारी है, शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की गयी है।
Views: 157
Advertisements