सादात रेलवे स्टेशन पर बनी गुणवत्ता विहीन सड़क की होगी जांच

 गाज़ीपुर। वाराणसी भटनी रेल मार्ग पर सादात रेलवे स्टेशन से दक्षिणी रेलवे फाटक तक जाने वाली सड़क की स्थिति आज भी दयनीय बनी है।              बताते चलें कि पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत भटनी जंक्शन से औड़िहार जंक्शन तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण और यात्री सुविधाओं के विस्तार का कार्य जारी है। यात्री सुविधाओं के मद्देनजर  सादात रेलवे स्टेशन से सादात के दक्षिणी रेलवे फाटक तक की दशकों से बदहाल रही सड़क का नवनिर्माण कार्यदाई संस्था आरबीएनएल द्वारा कराया गया है। यह निर्माण कैसा हुआ है इसका अंदाजा इसी बात से चल रहा है कि यह सड़क निर्माण के तुरंत बाद टूटने भी लगी है। नवनिर्मित इस सड़क पर जगह जगह गिट्टियां उखड़ कर बेतरतीब ढंग से फैल गयी हैं रही। यात्रियों का कहना है कि इस सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की गयी हूनिर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरती गई है। टूटती सड़क के चलते लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए बापू महाविद्यालय सादात के प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह ने डीआरएम सहित रेलवे बोर्ड और रेल मंत्रालय को ट्वीट कर घटिया निर्माण की शिकायत दर्ज कराई है। इस बाबत डीआरएम वाराणसी ने बताया कि कार्यदाई संस्था आरबीएनएल द्वारा कराए गए दोयम दर्जे के कार्य की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है। जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।


Views: 12

Advertisements

Leave a Reply