बस चालक की झपकी से पलटी बस , पांच बाराती घायल
गाजीपुर। बस में उंघते सोते बारातियों में उस समय चीख पुकार मच गई जब बस अनियंत्रित होकर वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग -31 पर पलट गई। बताते चलें कि मुजफ्फरपुर (बिहार) से करीब 45 बारातियों को लेकर डीएलडब्यू (वाराणसी) जा रही बस चालक की झपकी के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई।
बताया गया कि चालक सूरज निवासी बेतिया जनपद मुजफ्फरपुर (बिहार) बस में बारातियों को लेकर वाराणसी जा रहा था। बस चलाते समय ही उसे झपकी आ गयी और को झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। अचानक बस पलटने से वहां चीख पुकार मच गयी और लोगों की मदद से बारातियों को बस से बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में पांच बाराती मणिपुर, खोगी मोहम्दपुर थाना टाउन, जनपद मुजफ्फरपुर निवासी प्रिंस (18वर्ष), नीरज (23वर्ष), आषित (43वर्ष), आयुष कुमार (17वर्ष) और दीपक कुमार (32वर्ष) चोटिल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर पहुंचाया गया। घायलों को कोई गंभीर चोटे नहीं लगी थीं। प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के बाद घायलों के परिजन उन्हें अपने साथ लेकर वाराणसी रवाना गये।
Views: 71