पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर घायलावस्था में गिरफ्तार
जौनपुर। पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौ-तस्कर शातिर अपराधी नीरज गौड़ को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया , जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम नीभापुर क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि नीली पल्सर बाइक पर सवार असलहाधारी दो बदमाश लमहन (महराजगंज) गांव से जानवर खरीदने के बाद मुंगराबादशाहपुर के रास्ते मड़ियाहूं होते हुए जलालपुर जाने वाले हैं। इस सूचना पर सतर्क होकर पुलिस ने वाहनों की निगरानी शुरू की। कुछ देर बाद एक नीली पल्सर मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। मोटरसाइकिल करीब आने पर पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो बदमाश मोटरसाइकिल की रफ्तार बढ़ाकर भागने लगे। पीछा करने पर पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने फायरिंग की, जिसमें एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक छोड़कर भाग निकला। गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान नीरज गौड़ (30 वर्ष) पुत्र लालजी गौड़, निवासी ग्राम कोर्री, थाना जलालपुर, जौनपुर के रूप में हुई। दूसरा बदमाश संदीप पटेल पुत्र जयप्रकाश पटेल, निवासी सुगुलपुर, थाना मड़ियाहूं अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस, 09 एमएम का एक खोखा कारतूस और एक नीली पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस ने घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में मशगूल रही।
Views: 94