बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिखाया दमखम 

गाजीपुर। वेलफेयर क्लब के तत्वाधान में जनपद के सात केंद्रों पर बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न हुई। इसके अन्तर्गत सामान्य ज्ञान, गणित एवम तार्किक, चित्रकला तथा निबन्ध की प्रतियोगिता पूर्ण हुई।                                    सदर क्षेत्र में एवरग्रीन पब्लिक स्कूल को मुख्य परीक्षा केंद्र रहा। वहाँ परीक्षा प्रभारी रामनाथ कुशवाहा ने बताया कि 1240 प्रतियोगियों में 32 अनुपस्थित रहे। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल बोरसिया के केन्द्र व्यवस्थापक विनोद मिश्रा ने बताया कि 230 में 12 प्रतियोगी अनुपस्थित रहे‌। वहीं चंदनी पब्लिक स्कूल सूरतापुर में केन्द्र व्यवस्थापक नूर अफसा के अनुसार 180 में 04 प्रतियोगी अनुपस्थित रहे। मार्टिंस चिल्ड्रेन एकेडमी भावरकोल में केन्द्र व्यस्थापक बाशिद अहमद ने बताया कि 200 प्रतियोगियों में सभी छात्र उपस्थित रहे। कासिमाबाद क्षेत्र में ओम साईं पब्लिक स्कूल नारायणपुर के केन्द्र व्यवस्थापक सत्यदेव दूबे के अनुसार 310 में 06 प्रतियोगी अनुपस्थित रहे। रेनबो मार्डन स्कूल नंदगंज व्यवस्थापक प्रतीक यादव ने बताया कि 570 में 14 प्रतियोगी अनुपस्थित रहे। सैदपुर क्षेत्र में एडूरेन ग्लोबल स्कूल देवचंदपुर के केंद्र व्यस्थापक अनिल कुशवाहा ने बताया कि 243 प्रतियोगियों में 02 प्रतियोगी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर पीजी कालेज टेरी के एमसीए के छात्र ग्रुप लीडर सौरभ कुमार चौबे तथा छात्राओं के ग्रुप लीडर प्रीती कुशवाहा का प्रयास सराहनीय रहा। परीक्षा की सुचिता व पारदर्शिता के लिये, डा. जितेंद्र कुमार, सुरेन्द्र प्रताप मिश्रा, श्रीमती अर्चना राय, अभिषेक सिंह को प्रेक्षक जबकि एवरग्रीन पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अरुण कुमार सिंह केन्द्रीय प्रेक्षक के रूप में मौजूद रहे।                                                               इस मौके पर क्लब उपाध्यक्ष राहुल प्रताप मिश्रा, विशाल कुमार पांडेय, स्वप्निल श्रीवास्तव, शैलेन्द्र राय, राकेश कुमार मौर्य, रोहित शर्मा, रुक्मणि सिंह, नितीश कुमार, एलिशा प्रवीण, अंगद कुशवाहा, हर्षित कुमार शर्मा, अजय यादव, अरविंद बिंद, अमित उपस्थित रहे जबकि क्लब महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुषमा यादव ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।


Views: 71

Advertisements

Leave a Reply