सवा करोड़ के अवैध गांजे संग दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार 

प्लाईवुड से लदी ट्रक में छिपा कर रखा था गांजा 


संयुक्त पुलिस टीम ने, प्लाईवुड से लदी ट्रक में छिपा कर रखे गये करीब 1.25 करोड़ के अवैध गांजे के साथ दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को धर दबोचा।

   मिर्जापुर एसओजी/सर्विलांस व थाना लालगंज की संयुक्त पुलिस टीम विधान सभा उप चुनाव (मझवां-397) को सकुशल सम्पन्न कराने तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की निर्माण/तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने हुए अभियान संचालित है। शनिवार को थाना लालगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी। मुखबीर के सूचना पर पुलिस ने लालगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम चितांग के पास से शनिवार की रात करीब 21.30 बजे एक ट्रक को रोका। ट्रक में सवार दो संदिग्धों राधाराम पुत्र रामबचन निवासी मेवली थाना पकड़ी जनपद बलिया व राजकुमार यादव पुत्र शम्भूनाथ यादव निवासी जनौपुर थाना गड़वार जनपद बलिया से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होने कहा कि ट्रक में प्लाईवुड लदा है। पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक में प्लाईवुड के पीछे छिपाकर रखा हुआ कुल 4 क्विंटल 01 किलो 960 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे विशाखापत्तनम प्रान्त से ट्रक में प्लाईवुड के सामान के पीछे छिपाकर गांजा लादकर वाराणसी ले जा रहे थे। वहां से मांग के अनुसार आसपास के जनपदों में सप्लाई करते हैं। 

         उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सुपुर्द किया गया जहां से उन्हें/जेल भेजा गया। गांजा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक वाहन संख्याः यूपी 78एफ एन 6930 को एमवी एक्ट में सीज किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लालगंज उपनिरीक्षक संजय सिंह मय पुलिस टीम, निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम तथा उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस

Views: 62

Advertisements

Leave a Reply