खेत में मिला अधेड़ तांत्रिक का शव, परिजनों में मचा कोहराम
गाजीपुर। धान के खेत में रविवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का संदिग्धावस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ जूट गयी। यह घटना करंडा थाना क्षेत्र के बड़सरा चौकी क्षेत्र के दीनापुर के तुलसीपुर में घटी। संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी दिनेश चंद्र पटेल मय टीम मौके पर पहुंचे और स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। मृतक की शिनाख्त रामा बिंद पुत्र स्वर्गीय पट्टू बिंद निवासी ग्राम तुलसीपुर थाना करंडा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 55 वर्ष के रूप में की गयी। हत्या की खबर पाकर मृतक के परिवार का रो रोकर बुरा हाल रहा और महिलाएं रोते बिलखते मौके पर जा पहुंची। पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। मृतक झाड़-फूंक और पशुओं के इलाज का काम करता था। उसकी हत्या क्यों और कैसे की गई यह अभी अज्ञात है।मृतक परिवार से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पुलिस ने पूछताछ के आधार पर कुछ संदिग्धों को चिन्हित कर लिया है और हत्या के कारणों का खुलासा करने में लगी हुई है।
Views: 482