डायट में सम्पन्न हुआ नवाचार मेला एवं नालेज शेयरिंग कार्यक्रम
गाज़ीपुर। जिला शिक्षा प्रतिक्षण संस्थान सैदपुर के सभागार में नवाचार मेला एवं नालेज शेयरिंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न ब्लाकों से आये हुए शिक्षकों द्वारा विद्यालय की समस्याओं के समाधान के लिए किए गए नवाचार एवं छात्रों को पढ़ाने के लिए किए गये नवाचार का प्रदर्शन पीपीटी एवं विडियो के माध्यम से किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन डायट प्रवक्ता अभय चन्द्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी डॉ सर्वेश कुमार राय ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में नवाचार पर अधिक बल दिया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन नवाचारों को प्रोत्साहित करना तथा उन्हें शेयर करना है ताकि अधिक से अधिक शिक्षक उसका लाभ उठा सकें। समापन सत्र को संबोधित करते हुए डायट प्रवक्ता राजवंत सिंह ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए इन नवाचार को अपने शिक्षक संकुल बैठक में भी शेयर करने का आह्वान किया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता राकेश यादव,शिक्षक शीला सिंह, अर्चिता सिंह, डेजी शर्मा, राजेश दुबे, रामजीत यादव सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ मंजर कमाल द्वारा किया गया।
Views: 99