अवैध गांजे व तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। भांवरकोल थाना पुलिस टीम ने बुलट मोटर साइकिल के साथ दो किलो 370 ग्राम अवैध गांजा व अवैध तमन्चा कारतुस सहित गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को थानाध्यक्ष विवेक तिवारी मय टीम के धनेठा चट्टी के पास चेकिंग के दौरान बुलट मोटर साइकिल रजि.नं. यूपी 61 एवाई 5396 के साथ अभियुक्त मनोज राय उर्फ झब्बू पुत्र स्व. पारसनाथ राय ग्राम कुण्डेसर थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर के पास से दो किलो 370 ग्राम गांजा व अवैध तमन्चा मय जिन्दा कारतुस बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।


Views: 61

Advertisements

Leave a Reply