हौसला बुलंद बदमाशों ने युवक को किया अगवा

भीड़ देख अपहरणकर्ता मोटरसाइकिल,मोबाइल व रुपए लेकर हुए फरार


  • बदमाशों ने किया पीड़ित के मोबाइल व्हाट्सएप से अश्लील आपत्तिजनक वीडियो फोटो वायरल

गाजीपुर। हौसला बुलंद तीन युवकों ने खानपुर थाना क्षेत्र से दिन दहाड़े जहां बाइक सवारट एक युवक से उसका मोबाइल, पैसा व मोटरसाइकिल छीन लिया वहीं उसे अगवा कर प्रयागराज तक ले गये। वहां पीड़ित युवक किसी तरह लोगों के सहयोग से तो बच गया लेकिन भागते हुए अपहरणकर्ता उसकी बाइक, मोबाइल फोन व नगदी भी ले उड़े।
यह घटना खानपुर थाना क्षेत्र में 16 अक्तूबर की शाम करीब चार बजे, उस समय घटी जब पीड़ित बाइक से वाराणसी से वापस अपने गांव लौट रहा था।
बताते चलें कि जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र के ग्राम अवथहीं निवासी दीपक राजभर पुत्र भोला राजभर 16 अक्टूबर को वाराणसी से गाजीपुर आ रहा था। शाम करीब चार बजे जब वह सिधौना बाजार के करीब पहुंचा था कि, पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल रोककर चाबी निकाल लिया। उन्होंने उसका मोबाइल फोन व 2800 रुपए कैश छीन लिया और उसे जबरदस्ती बाइक पर बीच मे बैठाकर जान से मारने की धमकी देकर वाराणसी के रास्ते प्रयागराज ले गए। पीड़ित ने तीनों बदमाशों में से एक की पहचान अनिल सिंह यादव पुत्र नंदलाल सिंह यादव ग्राम मखदूमपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर के रूप में कर ली। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि एक बदमाश ने मेरे पीछे चाकू लगाया और बोला कि जहां हम लोग ले जा रहे हैं चलो, शांति से बैठो, शोर करोगे तो यहीं जान से रास्ते में मार देंगे। भयवश मैं चुप रहा। रास्ते में बदमाशों द्वारा रात में प्रयागराज जनपद के मेजा थाना क्षेत्र पुलिस चौकी से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर तीनों युवक रुककर शराब खरीदने लगे। मौका देखकर अपहृत युवक ने स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगायी, लोगों ने बीच बचाव करते हुए उनके चंगुल से बचाया। भीड़ बढ़ती देख तीनों बदमाश उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल व ₹2800 कैश लेकर भाग निकले। लोगों ने उसे मेजा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी पर पहुंचाया, जहां सुबह पूछताछ कर मेजा रोड पुलिस चौकी द्वारा उसे छोड़ दिया गया। पीड़ित ने इस सम्बन्ध में 18 अक्टूबर को अपर पुलिस अधीक्षक नगर से मिलकर घटना की लिखित शिकायत की। उसी दिन शाम को करीब तीन बजे बदमाशों द्वारा उसके मोबाइल व्हाट्सएप के जरिए उसके रिश्तेदार व दोस्त मित्रों के यहां अश्लील आपत्तिजनक वीडियो फोटो चैट करने लगे।
पीड़ित ने खानपुर थाने में एक नामजद व दो अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई। इस मामले में थानाध्यक्ष खानपुर प्रवीण यादव ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर मिली है, मामले जांच की जा रही है।

Views: 114

Advertisements

Leave a Reply