पूजा पंडालों में स्थापित हुईं मां दुर्गा की सुसज्जित प्रतिमाएं 

छात्राओं  ने प्रस्तुत किया मां दुर्गा के नौ स्वरूप की मनमोहक झांकी*


गाज़ीपुर। नवरात्र के पावन पर्व पर पूरे जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के पूजा पंडालों में स्थापित मां के विभिन्न रुपों की प्रतिमाओं के पूजन अर्चन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो रहा है‌। भक्ति गीतों व हवन पूजन की सुगंध से वातावरण सुगंधित हो रहा है। सभी देवी मन्दिरों से प्रातः से ही श्रद्धालु जनों द्वारा मां का पूजन अर्चन जारी है।

इसी क्रम में नन्दगंज के ग्राम्य भारती पीएम शिक्षालय के छात्र – छात्राओं द्वारा नवरात्रि उत्सव का विशेष कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधक सरोजनी देवी द्वारा मां दुर्गा के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित कर तथा पुष्पांजलि अर्पित कर, किया। इसके उपरांत विद्यालय के छात्रों द्वारा महिषासुर मर्दन नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके उपरान्त छात्राओं द्वारा गुजरात की नृत्य शैली गरबा, डांडिया प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर छात्रा शीतल और अन्नू ने बंगाली धूंची नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में मां दुर्गा के नौ स्वरूप की मनमोहक झांकी प्रस्तुत हुई । कक्षा एल केजी और यूकेजी के छात्राओं को मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी, और मां सिद्धिदात्री का रूप धारण कर लोगों को देवी के नौ रुपों का दर्शन कराया। आभार ज्ञापन विद्यालय के डायरेक्टर जितेंद्र श्रीवास्तव ने किया।

 

Views: 24

Advertisements

Leave a Reply