चुनौतियों से मिलती है संघर्ष करने की शक्ति : प्रो.वी के राय
गाज़ीपुर । विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस समारोह स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ससमारोह मनाया गया।
महाविद्यालय के कुबेर नाथ राय सभागार में मनोविज्ञान विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम प्राचार्य प्रो वी के राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आज के दौर में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है, दबाव बड़े हैं, चुनौतियां विकराल रुप से सामने खड़ी हैं, लेकिन इसे घबराने की आवश्यकता नहीं है,धैर्य रखें जीत अवश्य होगी। इस अवसर पर अवसर प्रो. अवधेश नारायण राय ने कहा कि रचनात्मकता दो प्रकार की होती है,सकारात्मक और नकारात्मक। समाज या राष्ट्र सकारात्मकता से बनता है,इसलिए सकारात्मक रहने की आवश्कता है। वहीं साहित्यकार डॉ. प्रमोद कुमार ‘अनंग’ ने कहा कि व्यक्ति से ही समाज बनता है, इसलिए व्यक्तिगत सुधार करने की आवश्यकता है, मुक्त रहिए, मस्त रहिए, स्वस्थ रहिए।
कार्यक्रम की संयोजिका मनोविज्ञानी डॉ. कंचन सिंह ने कहा कि कार्यस्थल पर हर व्यक्ति महत्वपूर्ण होता है, इसलिए उसे उचित अवसर मिलना चाहिए ताकि वह खुलकर अपना संपूर्ण दे सके, “कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का समय अब आ गया है। मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ तूलिका श्रीवास्तव ने कहा किमानसिक रुप से स्वस्थ रहने के लिए कौशल विकास जरुरी है, खुद को स्वस्थ रखना जरुरी है और सही चुनाव कर लेना जरूरी है। इसके पूर्व मनोविज्ञान विभाग के स्नातक स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने नाटक प्रहसन एवं अभिव्यक्ति के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता किया।अन्य वक्ताओं में डॉ. कृष्णानंद चतुर्वेदी, डॉ अवधेश कुमार पांडेय, डॉ राकेश पाण्डेय, डॉ.नितिन राय, डॉ सौम्या वर्मा, डॉ विनय चौहान, डॉ सतीश कुमार पांडेय, डॉ सतीश कुमार राय, डॉ नर नारायण राय शामिल रहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों में मुख्य रुप से शीर्षदीप शर्मा, कुमारी अचला राय, अतिक खान, रितिका पांडे, रानी, सोनी,पायल, पिंकी , चांदनी सहित महाविद्यालय परिवार एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Views: 104