चार लाख के अवैध शराब सहित चार तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर। भावरकोल थाना पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब बरामद करते हुए चार पहिया वाहन रजि नं. एच आर 10 जेड 4988 के साथ चार अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि थानाध्यक्ष भांवरकोल व विवेक कुमार तिवारी, आबकारी निरीक्षक एश्वर्या गंगावार मए टीम क्षेत्र 3 मुहम्मदाबाद व आबकारी निरीक्षक नीरज पाठक व क्षेत्र 2 जनपद गाजीपुर के द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम लोहारपुर गाँव के गंगा नदी जोगीवीर घाट के पास से चार संदिग्ध लोगों को 8 पीएम (180 एम एल) अंग्रेजी शराब कुल (3840 ट्रेटा पाउच) लगभग 691.200 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब की कीमत लगभग 4,04,235 रुपये बताईं गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पर आबकारी अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया गया।
Views: 144
Advertisements