फर्जी नम्बर प्लेट की ट्रक से छह लाख की अंग्रेजी शराब सहित दो बिहारी तस्कर गिरफ्तार

 

गाजीपुर। भांवरकोल थाना पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब की कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई गई है।


पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर भारत पेट्रोलियम अजईपुर पर रात में चेकिंग किया जा रहा था‌। उसी दौरान मुखबिर की निशानदेही पर संदिग्ध ट्रक यूपी 54 एटी 5665 को रुकवाकर चेक किया गया तो ट्रक से 100 पेटी 8पीएम अंग्रेजी शराब कुल (4800टेट्रा पैक) बरामद हुआ। ट्रक पर लिखे नम्बर को ई चालान एप्प से चेक किया गया तो उक्त नम्बर फर्जी पाया गया। मौके से बरामद वाहन व शराब को कब्जे में लिया गया। मौके से दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को समय करीब 01.45 बजे गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में राजेश कुमार राय पुत्र सीताराम निवासी भातुचकिया थाना बड़हरा जनपद आरा भोजपुर बिहार व छोटक कुमार उर्फ टुकुड़ू पुत्र पुत्तुल महतो निवासी बबुरा थाना बड़हरा जनपद आरा भोजपुर बिहार रहे। बरामद की तथा धोखाधड़ी के आधार पर दोनों अधुकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

 

Views: 78

Advertisements

Leave a Reply