गो मांस सहित मियां बीवी गिरफ्तार

गाज़ीपुर । सदर कोतवाली पुलिस द्वारा कुल 63 किग्रा गोमांस के साथ एक अभियुक्ता सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस को यह सफलता चेकिंग के दौरान मंगलवार को ग्राम चौकिया में मिली। पुलिस ने परवेज उर्फ बब्बल पुत्र स्व. सलीम कुरैशी व उसकी पत्नी शबनम पत्नी परवेज उर्फ बब्बल निवासी ग्राम चौकिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को समय 15.45 बजे गिरफ्तार किया। मौके पर उनके पास से कुल 63 किग्रा गोमांस, दो लोहे की बांकी, चार लोहे के चाकू, एक लोहे की कुल्हाड़ी तथा दो लकड़ी का ठीहा बरामद किया। अभियुक्त पर गैंगस्टर एक्ट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।

बरामदगी के आधार पर गोवध निवारण अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय, उपनिरीक्षकगण अगम दास, चन्द्रशंकर मिश्र, अशोक कुमार गुप्ता व अभिराज सरोज तथा आरक्षी धीरज गुप्ता, रंजीत कुमार, मनोज कुमार वर्मा तथा महिला आरक्षी सुषमा साहू कोतवाली सदर गाजीपुर शामिल र

हे।

Views: 113

Advertisements

Leave a Reply