ट्रेन में चोरी करने वाले चोर से मोबाइल व आभूषण बरामद 

गाजीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के औड़िहार जंक्शन पर जीआरपी व आरपीएफ टीम ने, चलती ट्रेनों में यात्रियों के सामानों की चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार अभियुक्त किशन सोनकर पुत्र ज्ञानचंद्र सोनकर वाराणसी शहर के भोजूबीर शिवपुर का निवासी है।

बताया गया कि काफी दिनों से ट्रेनों में यात्रियों के सामानों की चोरियों की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद औड़िहार जीआरपी चौकी प्रभारी विश्वदीपक छानबीन में जुटे हुए थे। इस बीच सूचना के आधार पर जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने औड़िहार जंक्शन से एक संदिग्ध व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पूछताछ में उसने ट्रेन में चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी का सामान भी बरामद करा दिया। उसकी निशानदेही पर उपनिरीक्षक ने ट्रेनों में यात्रियों से चोरी किए गए चार मोबाइल, सोने के 3 लॉकेट, नकली सोने की दो अंगूठियां व ढाई हजार रूपए नकदी बरामद किया। बरामद सभी सामानों की कुल कीमत करीब 67 हजार रूपए बताई जा रही है। गिरफ्तार करने के बाद विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। टीम में चौकी प्रभारी सहित आईपीएफ के राकेश सिंह, मुख्य आरक्षी समशुलऐन खान, रीता सिंह, आरक्षी घनश्याम यादव, रजनेश यादव, संजय सिंह व हरिकेश सिंह शामिल रहे।

 

Views: 103

Advertisements

Leave a Reply